UP TGT PGT Exam : उत्तर प्रदेश के ऐडेड कॉलेज में टीजीटी पीजीटी के 25000 पद खाली, शिक्षक-प्रिंसिपल का पोस्ट का यह हाल है

UP TGT PGT Exam : कॉलेज में टीजीटी पदों के लिए 20999 और वही गत पद के लिए 4703 पद रिक्त हैं और बात करें सहायक अध्यापक के तो कल 70803 पदों में से 49804 पदों पर उम्मीदवार कार्यरत है और वही प्रवक्ता के पदों के कुल 22220 पदों में से 17517 ही पद पर उम्मीदवार कार्यरत है बाकी पद खाली है

UP TGT PGT Exam
UP TGT PGT Exam : उत्तर प्रदेश के ऐडेड कॉलेज में टीजीटी पीजीटी के 25000 पद खाली, शिक्षक-प्रिंसिपल का पोस्ट का यह हाल है

उत्तर प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों में शिक्षकों के लिए 25000 से ज्यादा पद रिक्त है और आपकी जानकारी के लिए बता देगी शिक्षा निदेशालय की तरफ से जल्दी शासन को सूचना भेजी गई थी और उसके अनुसार सहायक अध्यापक को अथवा प्रशिक्षित स्नातक (TGT) के लिए 70803 पदों में से 20999 पद खाली है पर वही प्रवक्ता के 22 या 220 पदों में से 4703 पद खाली रखे गए हैं आपको बता दे की कुल मिलाकर 49804 तथा 17517 शिक्षक शिक्षा पद के लिए अध्ययन कार्यरत है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश TGT PGT 25000 शिक्षक भर्ती का विज्ञापन होने जा रहा है जारी

आपकी जानकारी के लिए बता देगी प्रधानाध्यापकों के लिए 4512 पदों में से केवल 1679 पदों पर नियुक्ति हुई है और आधे से ज्यादा 2833 पद रिक्त हैं और इन पदों के लिए 2 साल पहले नोटिफिकेशन टीजीटी पीजीटी के 4163 पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है 4163 पदों पर 2 साल पहले आवेदन करने वाले 13336 अभ्यर्थियों का इंतजार बना हुआ है कि कब UP TGT PGT Exam कराया जाएगा

Read Also- अगर आपके पास भी जन धन योजना के तहत बैंक अकाउंट है तो आपको मिलेगा या लाभ सरकार का नया प्लान

आपको बता दे की स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए जिम्मेदारी नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षक सेवा चयन आयोग को दी जा चुकी है लेकिन गठन के साल भर बाद में आयोग को एक सफल एवं नियमित अध्यक्ष नहीं मिल सकता है और इस नए आयोग का अधिनियम 21 अगस्त 2023 को पारित हुआ था सरकार के द्वारा लिया गया या फैसले से उम्मीदवारों को बहुत जल्द नियुक्ति के लिए एक आशा जगी थी लेकिन ऐसा अभी तक हुआ नहीं है और बेरोजगारों का इंतजार धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है

UP TGT PGT Exam News रिक्त पदों को भरने की मांग कर रहे हैं अभ्यर्थी

जानकारी के लिए बता दे की 2 साल पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से 4163 पदों पर भारती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी उम्मीदवारों से कर ली गई थी लेकिन नए आयोग के गठन होने के बाद चयन बोर्ड का उसमें विलय हो गया और अब नए आयोग को ही एडिट कॉलेज में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजन करना है

Read Also – रेलवे में एनटीपीसी भारती को लेकर नोटिफिकेशन, जाने आवेदन कब से

बता दे की इन सब के बीच पिछले जितने खाली पेट उसमें बढ़ोतरी होकर 25000 से अधिक खाली पद हो गए हैं और ऐसे में लगातार अभ्यर्थियों की मांग है कि वर्तमान समय में जितने भी खाली पद हैं उन सभी पदों पर एक साथ भारती की जाए और इससे इंतजार कर रहे हैं उम्मीदवारों को नौकरी मिल सकेगी और स्कूलों में शिक्षक की कमी होने के कारण गुणवत्तापूर्ण पठान-पाटन नहीं हो पा रहा है भारती के बाद स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी

सीटेट दिसंबर नोटिफिकेशन अगले महीने जाने क्या हुआ बदलाव

Recent Post –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top