NEET Cut Off 2024 (MBBS,BDS) Government College : नीट काउंसलिंग 2024 तिथि घोषित!, जाने कितने नंबर वालों को मिलेगा सरकारी कॉलेज

NEET Cut Off 2024 (MBBS,BDS) Government College : नीट परीक्षा रिजल्ट पर अभी भी लगातार कंट्रोवर्सी चल रही है और इसी बीच इसकी काउंसलिंग भी शुरू होने जा रही है, माननीय सुप्रीम कोर्ट नीट परीक्षा रिजल्ट 2024 पर सुनवाई 8 जुलाई को करेगा परंतु इसी बीच में हुई सुनवाई में ग्रेस मार्क हटाते हुए इसके काउंसलिंग तिथि के बारे में भी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की तरफ से बयान दिया गया की 6 जुलाई 2024 से NEET Counselling 2024 की प्रक्रिया शुरू हो सकती है हालांकि आधिकारिक तिथि अलग-अलग वेबसाइट MCC , AYUSH , तथा स्टेट काउंसलिंग पर बुलेटिन के रूप में अपलोड की जाएगी

जिन विद्यार्थियों को ग्रेस नंबर दिया गया था उनके लिए दो विकल्प दिए गए हैं या तो वह फिर से परीक्षा दिन जो की 23 जून को आयोजित होगी या फिर उनके बढ़ाए गए नंबर घटा जाएंगे और संशोधित रिजल्ट को 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा उसके बाद काउंसलिंग शुरू हो जाएगी अगर आप भी नीट परीक्षा 2024 में शामिल हुए हैं तो आपको पता होना चाहिए कि सरकारी कॉलेज के लिए कितना कट ऑफ (NEET Cut Off 2024 (MBBS,BDS) Government College) जा सकता है ? इन सभी से जुड़ी जानकारी आपको आगे इस आर्टिकल के माध्यम से मिलने वाली है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
NEET Cut Off 2024 (MBBS,BDS) Government College
NEET Cut Off 2024 (MBBS,BDS) Government College

NEET Cut Off 2024 Overview

आर्टिकल का नामNEET Cut Off 2024 (MBBS,BDS) Government College
काउंसलिंग कमिटी का नाम मेडिकल काउंसलिंग कमिटी MCC
NEET Counselling 2024 Date 6 जुलाई 2024
विद्यार्थियों की संख्या 24 लाख
कोर्स का प्रकार एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष
काउंसलिंग का प्रकार ऑल इंडिया कोटा AIQ 15% , राज्य काउंसलिंग
आर्टिकल की कैटेगरी कट ऑफ , Latest Update
आधिकारिक वेबसाइटmcc.nic.in/ug-medical-counselling/

NEET Cut Off 2024 (MBBS,BDS) Government College

नीट काउंसलिंग 2024 केंद्र और राज्य स्तरीय दोनों माध्यम से करवाया जाता है और उनके लिए रजिस्ट्रेशन फीस भी अलग-अलग रखी जाती है केंद्र स्तरीय अर्थात केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए काउंसलिंग को मेडिकल काउंसलिंग कमिटी MCC करवाती है इसके लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर बुलेटिन तथा NEET Counselling Schedule 2024 अपलोड किया जाता है और इसी के अनुसार Round-1 , Round-2 तथा Mop UP Round की काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार आयोजित करवाई जाती है और निर्धारित तिथि में रजिस्ट्रेशन , चॉइस फिलिंग अर्थात कॉलेज को लॉक करना , सीट एलॉटमेंट रिजल्ट अर्थात सीट का आवंटन होना इत्यादि प्रक्रिया होती है

ऑल इंडिया कोटा 15% के सबसे अंतिम चरण की काउंसलिंग Stray Vacancy Round में पिछली बार जनरल कैटेगरी के विद्यार्थी को 610 नंबर पर एमबीबीएस सीट मिला था परंतु इस बार यह कट ऑफ अधिक जाने की संभावना है, इस चरण की काउंसलिंग में ऑफलाइन उपस्थित होना होता है और डायरेक्ट आपका काउंसलिंग किया जाता है यह बहुत कम कॉलेज में होता है

MBBS Cut Off 2024 Government College

CategoryNEET Cut Off 2024
Gen630-650
OBC628-645
SC598-609
ST590-600
EWS628-645

NEET Counselling 2024 Process

Registration : यह सबसे पहली प्रक्रिया होती है इसमें विद्यार्थी को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है इसके लिए ईमेल आईडी एवं सक्रिय मोबाइल नंबर की जरूरत होती है तथा साथ ही साथ विद्यार्थी द्वारा दिए गए प्रवेश परीक्षा के विवरण की जरूरत पड़ेगी इसमें ऑल इंडिया कोटा AIQ 15% के लिए गवर्नमेंट कॉलेज के लिए तथा प्राइवेट कॉलेज के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन फीस होती है क्योंकि वापस नहीं की जाती है

Choice filling : रजिस्ट्रेशन की बात किया प्रक्रिया होती है इसमें विद्यार्थी को शेड्यूल के अनुसार अपने पोर्टल में लॉगिन करना है और वह कॉलेज जिसमें वह प्रवेश के लिए इच्छुक है उसे भरना होता है भरने के बाद उसे लॉक कर दें और सबमिट बटन पर क्लिक करके उसका प्रिंट आउट भी निकाल कर अपने पास रखें इसमें वरीयता के अनुसार ऊपर नीचे कॉलेज को भरने से रैंक के आधार पर अलॉटमेंट किया जाता है

Seat Allotment Result : चॉइस फिलिंग करने के बाद जैसा की काउंसलिंग शेड्यूल में लिखा रहेगा इस तारीख को सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जाएगा और इसमें विद्यार्थी को उनके कैटिगरी रैंक के अनुसार कॉलेज का अलॉटमेंट किया जाएगा दिव्या विद्यार्थियों को पहले चरण में अलॉटमेंट नहीं होता है वह सेकंड राउंड की काउंसलिंग में भाग लेकर फिर से चॉइस फिलिंग कर सकते हैं

Seat Upgradation : इस विकल्प द्वारा विद्यार्थी को मिला हुआ कॉलेज अगर पसंद नहीं आता है तो वह अगले चरण के काउंसलिंग के लिए भाग ले सकता है और तथा अगर सीट को विद्यार्थी ने स्वीकार कर लिया है तो उसे उसे कॉलेज में जाकर रिपोर्ट करना है जो कि उसे सीट एलॉटमेंट रिजल्ट में दिन तारीख लिखा रहता है

यह सभी प्रक्रिया करने के बाद विद्यार्थी को संस्थान की पूरी फीस ऑनलाइन जमा करनी होती है इसके बाद एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है

Important Link NEET UG 2024

NEET UG Counselling 2024 ScheduleClick Here
Official WebsiteClick Now

निष्कर्ष : दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको नीट काउंसलिंग 2024 के बारे में जानकारी दी है और आगे काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने के बाद विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में भी बताया जाएगा आप सभी को अगर यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमारे पेज को बुकमार्क करके रखें ताकि भविष्य में आपको इसका अपडेट मिलता रहे आप चाहे तो ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं ताकि आपको लेटेस्ट अपडेट मिलता रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top