BTEUP Scrutiny Re evaluation Form 2024 : खुशखबरी! फेल हुए छात्रों पास होने का फिर से एक और मौका, जल्दी करें आवेदन

BTEUP Scrutiny Re evaluation Form 2024 : बीटीईयूपी सम सेमेस्टर (2nd,4th,6th) रिजल्ट 3 अक्टूबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है बता दे की रिजल्ट चेक करने के बाद जिन अभ्यर्थियों को लग रहा है कि उनका कम नंबर आया है या फिर बैक लगा है तो आज उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही उपयोगी होने वाला है

BTEUP Scrutiny Re evaluation Form 2024
BTEUP Scrutiny Re evaluation Form 2024 : खुशखबरी! फेल हुए छात्रों पास होने का फिर से एक और मौका, जल्दी करें आवेदन

क्योंकि आज हम रिजल्ट से खुश ना हो अभ्यर्थियों के लिए एवं किसी भी विषय में बैक लगने पर अभ्यर्थियों को क्या करना चाहिए इन सब से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट लेकर आए हैं हम तो चलिए बिना देरी करते हुए इस आर्टिकल में दिए गए व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर ले ताकि ऐसे ही नई-नई अपडेट हम अब तक पहुंचाते रहे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के लिए बता दे की अभ्यर्थियों ने अपने बीटीईयूपी सम सेमेस्टर का रिजल्ट अगर चेक कर लिया है और जिन किसी अभ्यर्थियों का एक या दो विषय में बैक आया है और या फिर किसी अभ्यर्थियों को यह लग रहा है कि उनका नंबर कब मिला है और वह अपने नंबर से सेटिस्फाई नहीं है तो आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन की तरफ से सम सेमेस्टर में बैक आया हो या फिर रिजल्ट से नहीं खुश है तो उनके लिए स्क्रुटनी एवं रिवैल्युएशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है

तो जो भी अभ्यर्थी अपने रिजल्ट से खुश नहीं है और बैक आने पर वह भी अभ्यर्थी पास होना चाहते हैं बिना देरी कहते हुए स्क्रुटनी एवं रिवैल्युएशन का फॉर्म भर सकते हैं और दोबारा पुनर मूल्यांकन किया जाएगा क्योंकि कभी-कभी एग्जामिनर से नंबर जोड़ने में कहीं गलतियां हो जाती है तो कहीं कॉफी को चेक करते हुए किसी क्वेश्चन को उनके द्वारा छूट जाता है ऐसे में अभ्यर्थियों के विषय में बैक लग जाता है या फिर काम नंबर आता है इसी के सुधार के लिए स्क्रुटनी एवं रिवैल्युएशन का फॉर्म भरा जाएगा दोबारा से नंबर अपलोड किया जाएगा

BTEUP Re Evaluation Result 2024 : बीटीईयूपी स्क्रुटनी एवं रिवैल्युएशन रिजल्ट इस दिन होगा जारी, देखें लेटेस्ट अपडेट

BTEUP Scrutiny Re- evaluation Form 2024

बीटीईयूपी सम सेमेस्टर रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थियों का रिजल्ट 3 अक्टूबर 2024 को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है जहां से सभी अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं जींद अभ्यर्थियों का एक या दो विषय में बैक लगा है वह सभी रिवैल्युएशन का फॉर्म भर के दोबारा से कॉपी चेक कर सकते हैं जिसके लिए आवेदन भी शुरू है और अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 निर्धारित किया गया है

अगर हम बात करें स्क्रुटनी और इवेलुएशन फार्म 2024 की इसके आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म अप्लाई की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है और जितने भी अभ्यर्थी अपने रिजल्ट से खुश नहीं है या फिर एक या दो विषय में उनका बैक लगा है फॉर्म फिल करके दोबारा से कॉपी चेक करके नंबर अभ्यर्थियों के बढ़ सकते हैं अधिकतर नंबर बढ़ते ही हैं ‘ बीटीईयूपी स्क्रुटनी एवं रिवैल्युएशन फॉर्म कैसे भरें’,

BTEUP Scrutiny Re evaluation Form 2024 Overview

Board NameBoard Of Technical Education Uttar Praadesh
(BTEUP)
आर्टिकल का नामBTEUP Scrutiny Re evaluation Form 2024
परीक्षा का नाम सम सेमेस्टर
रिजल्ट तिथि 3 अक्टूबर 2024
स्क्रुटनी एवं रिवैल्युएशन फॉर्म Last Date7अक्टूबर 2024
Last Date Online Fees Payment20 October 2024
अप्लाई मोड ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटbteup.nic.in

BTEUP Scrutiny Re evaluation Form 2024

बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन सम सेमेस्टर रिजल्ट अधिकारी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है रिजल्ट चेक करने के बाद जितने भी अभ्यर्थियों का विषय में बैक लगा है तो वह अभ्यर्थी बहुत ही परेशान होते हैं कि अब क्या करें तो अभ्यर्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन की तरफ से स्क्रुटनी एवं रिवैल्युएशन फॉर्म भरवा जाता है जिसके तहत अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को भरकर दोबारा से कॉपी चेक कर सकते हैं जिसमें अभ्यार्थियों के नंबर बढ़ जाएंगे और उनका बैक क्लियर हो जाएगा

तो अब बात करते हैं बीटीईयूपी स्क्रुटनी रिवोल्यूशन का फॉर्म कब शुरू कर दिया गया है बता दे की रिजल्ट जारी होने के 1 हफ्ते के अंडर स्क्रुटनी रिवैल्युएशन फॉर्म रिलीज कर दिया गया था पर ऐसे में जिन विद्यार्थियों का बैक आया है वे सभी फॉर्म भरकर दोबारा से कॉपी चेक करवा सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 निर्धारित किया गया है जाएगा फिर अभ्यर्थी इस आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से स्क्रुटनी एवं रिवैल्युएशन के फॉर्म भर सकेंगे

बीटीईयूपी स्क्रुटनी और रिवॉल्यूशन फॉर्म फीस

बीटीईयूपी स्क्रुटनी और रिवैल्युएशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क को जमा करना होगा स्क्रुटनी के लिए पर सब्जेक्ट ₹60 आवेदन शुल्क लगता है और वही रिवैल्युएशन के लिए पर विषय ₹500 आवेदन शुल्क जमा करना होता है

BTEUP Scrutiny Re evaluation Form 2024 कैसे भरे?

  • सबसे पहले अभ्यर्थियों के इसके आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है
  • अब उसके कॉर्नर पर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करें
  • अब स्क्रुटनी रिवैल्युएशन फॉर्म आ जाएगा उसे पर क्लिक करें
  • उसे पर अपना एनरोलमेंट नंबर डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें
  • नेक्स्ट अप्लाई फॉर्म पर क्लिक कर दे
  • अपने विषय को सेलेक्ट करें जिसके लिए स्क्रुटनी एवं रिवॉल्यूशन करना चाहते हैं
  • फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दे और रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा उसे अपने पास सुरक्षित रखें

आवेदन शुल्क जमा

  • 24 घंटे बाद पेमेंट पूरा करने होंगे दोबारा से रिजल्ट कॉर्नर पर आए और पेमेंट पर क्लिक करें
  • एनरोलमेंट नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करें
  • फेच पेमेंट डीटेल्स पर क्लिक करें
  • अब आपका डाटा खुला कर आ जाएगा उसे पर दिए गए मोबाइल नंबर दर्ज करें और रिमार्क में जिसके लिए फॉर्म अप्लाई कर रहे हैं उसे दर्ज करें जैसे स्प्रुटनी रिवैल्युएशन
  • डेट ऑफ बर्थ मोबाइल नंबर ईमेल आईडी सही-सही दर्ज करें कैप्चर बॉक्स में कैप्चा कोड को भारी नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे
  • आपके सामने पेमेंट ऑप्शन आएगा उसे सेलेक्ट करके पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करें और फाइनल रिसीव प्राप्त करें
Apply For Re-Evaluation 2024Click Here
Official WebsiteClick Here

Recent Post-

3 thoughts on “BTEUP Scrutiny Re evaluation Form 2024 : खुशखबरी! फेल हुए छात्रों पास होने का फिर से एक और मौका, जल्दी करें आवेदन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top