BSNL MNP Plan : बीएसएनल दे रहा है फ्री में सिम, मिलेगा अनलिमिटेड डाटा

BSNL MNP Plan : बीएसएनल दे रहा है फ्री में सिम, मिलेगा अनलिमिटेड डाटा : जिओ के साथ-साथ अन्य टेलीकॉम कंपनियों जैसे कि एयरटेल वोडाफोन के दाम बढ़ाने की वजह से अधिकतर लोग सरकारी कंपनी बीएसएनएल की तरफ बढ़ रहे हैं और ऐसे में जानना चाहते हैं कि BSNL MNP Plan का लाभ कैसे उठाएं तो आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है स्टेप बाय स्टेप जानकारी को फॉलो करें ।

जैसा कि आप सभी को पता है कि 3 जुलाई से जिओ जैसी फेमस टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज में 25 से 27% का इजाफा किया था और इसी को देखते हुए दूसरी टेलीकॉम कंपनियों जैसे की वोडाफोन और एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज महंगे कर दिए इसे नाराज होकर उनके यूजर्स ने लगातार इन्हें बायकाट करने का ट्रेंड चलाया और साथ ही साथ करोड़ यूजर वापस से भारतीय कंपनी बीएसएनल में अपने सिम को पोर्ट करा चुके हैं और जिन्हें जानकारी नहीं है वह पोर्ट करना चाहते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Check BSNL 4G Network in Your City

rojgartimes Live

SIM Port to BSNL (Jio,Airtel,Vodafone)
SIM Port BSNL : (Jio,Airtel,Vodafone) किसी भी टेलीकॉम कंपनी के सिम को चुटकियों में करें बीएसएनल में पोर्ट @bsnlmnp

BSNL MNP Plan का लाभ कैसे लें

जैसा कि आप सभी को पता है कि शुरुआती में बहुत ढेर सारी कंपनियां टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइड कर रही थी परंतु वर्तमान में केवल गिनी चुनी कंपनी ही बची हुई है और यह अपना मनमानी करते जा रही है इनमें से सबसे ज्यादा यूजर रिलायंस जिओ के हैं और जब से यह आया है सभी कंपनियां घाटे में जा रही है । रिलायंस जिओ ने लगातार अपने यूजर्स को फ्री डाटा प्रोवाइड करके उनको अपनी तरफ आकर्षित किया है जिससे उनके साथ करोड़ों की संख्या में यूजर जुड़ गए अब लगातार इन पर रिचार्ज महंगे करके हुकूमत चल रही है

BSNL 4G Network Launch : खुशखबरी ! अब इन शहरों में भी पाए बीएसएनल का 4G नेटवर्क, जल्द ही मिलेगी 5G की सुविधा

और ऐसे में वापस से यूजर बीएसएनएल की तरफ जा रहे हैं अगर आप भी किसी दूसरे टेलीकॉम कंपनी के सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अभी से ही सावधान होने की जरूरत है और अपना सिम वापस से बीएसएनएल में पोर्ट करवा सकते हैं इसके लिए आपको अलग-अलग सिम के लिए तारिक आगे बताया गया है इसे फॉलो करें

BSNL 4G New Plan
BSNL 4G New Plan

BSNL MNP Plan 2024 Online Offer ?

अगर आप जियो के सिम को बीएसएनल में पोर्ट करते हैं तो आपको इसके लिए कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको एक महीने का फ्री रिचार्ज एवं डाटा भी बीएसएनएल की तरफ से दिया जाएगा इसके लिए आपको अपने मोबाइल से एक मैसेज टाइप करना होगा और आपको एक वन टाइम सिक्योरिटी ओटीपी प्राप्त होगा और इस ओटीपी को लेकर आपको बीएसएनएल के किसी नजदीकी स्टोर या फिर जगह-जगह लगे हुए कैंप पर जाना है और यहीं पर आपका सिम पोर्ट कर दिया जाएगा जो की 72 घंटे में एक्टिवेट हो जाएगा ।

सिम को पोर्ट करने के लिए आपको अपने मोबाइल से टेक्स्ट मैसेज के रूप में लिखना है PORT <Mobile Number> तथा इसे 1900 पर भेज देना है इसके तुरंत बाद ही आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा इस ओटीपी की सहायता से आप अपने सिम को पोर्ट करवा सकते हैं ध्यान दें सिम पोर्ट होने में 24 से 72 घंटे का समय लगता है इस दौरान आपको वर्तमान टेलीकॉम कंपनी द्वारा फोन करके पोर्ट को कैंसिल करने का रिक्वेस्ट किया जाएगा परंतु आप अपने सूझबूझ के अनुसार ही निर्णय लें ।

किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें ?

आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी का इस्तेमाल कर रहे हो अगर आपको वापस से बीएसएनएल में पोर्ट करना है तो आपको केवल अपने मोबाइल से PORT <Mobile Number> अर्थात मोबाइल में पोर्ट लिखकर एक स्पेस देना है उसके बाद मोबाइल नंबर लिखना है और उसे 1900 पर भेज देना है इसके तुरंत बाद ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा ऑफिस वन टाइम सिक्योरिटी पी को अपने पास रखना है इसे लेकर आपके नजदीकी किसी स्टोर में जाना है जहां पर बीएसएनल का सिम पोर्ट हो रहा है या फिर जगह-जगह कैंप लगाकर भी इस पोर्ट किया जाता है तो आप अपने नजदीकी क्षेत्र में जाकर अपना सिम पोर्ट करवाएंगे इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना है

BSNL New Offer 5G Click Here rojgartimes Live

BSNL Official Website

BSNL New SIM Order

5 thoughts on “BSNL MNP Plan : बीएसएनल दे रहा है फ्री में सिम, मिलेगा अनलिमिटेड डाटा”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top