BTEUP Result 2024 Even Semester : पॉलिटेक्निक सम सेमेस्टर, बैक पेपर, स्पेशल बैक पेपर के परिणाम तिथि घोषित, जाने कैसे करें चेक

BTEUP Result 2024 Even Semester : प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश BTEUP मैं अध्यनरत पॉलिटेक्निक सम सेमेस्टर परीक्षा (2nd , 4th , 6th) का रिजल्ट की संभावित तिथि जारी कर दी गई है, लाखों की संख्या में इंतजार कर रहे स्टूडेंट का रिजल्ट इसी सप्ताह में जारी होने जा रहा है जिसे सभी विद्यार्थी अपने रोल नंबर और एनरोलमेंट नंबर की सहायता से चेक कर पाएंगे, द्वितीय चतुर्थ एवं छठवें सेमेस्टर का रिजल्ट बैक पेपर और स्पेशल बैक पेपर दोनों का एक साथ जारी किया जाएगा इसके बारे में पूरी जानकारी आगे आर्टिकल में विस्तार से दी गई है ।

बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश लखनऊ सभी सम सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम इसके आधिकारिक वेबसाइट bteupresult पर जारी करेगा और इसमें जिन विद्यार्थियों का बैक पेपर आएगा उन्हें अगले सेमेस्टर में फिर से मौका मिलेगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
BTEUP Result 2024 Even Semester
BTEUP Result 2024 Even Semester

BTEUP Result 2024 Even Semester Kab Aayega

बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश BTEUP सम सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन जुलाई में करवाया गया था जिसका परिणाम अब जारी होने जा रहा है जहां तक संभावना है कि 25 सितंबर के बाद इसके परिणाम को कभी भी जारी कर दिया जाएगा क्योंकि अभी भी बहुत से कॉलेज के सेशनल और प्रैक्टिकल मार्क्स अपलोड नहीं किए गए हैं जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी सभी सम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा जिस विद्यार्थी अपने एनवायरमेंट नंबर की सहायता से चेक कर सकेंगे ।

BTEUP Result 2024 Overview

परीक्षा प्राधिकरण बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP)
रिजल्ट का नामBTEUP Result 2024 Even Semester
सेमेस्टर का प्रकार2nd , 4th , 6th
Result ModeOnline
आर्टिकल की कैटेगरीResult
BTEUP Result 2024 Release DateThis Week
Result Websitebteup.ac.in

BTEUP Result 2024 Even Semester कैसे चेक करें ?

  • BTEUP रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाएं
  • अब आपको इसके होम पेज पर ही लिंक मिल जाएगा जिसको आपको क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने रिजल्ट का एक नया पेज ओपन होगा इसमें विभिन्न रिजल्ट का लिंक उपलब्ध रहेगा आपको सम सेमेस्टर परीक्षा रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करना है
  • जैसे लिंक पर क्लिक करेंगे आपको अपना रोल नंबर अथवा एनरोलमेंट नंबर भरने का विकल्प दिखाई देगा उसमें सही-सही भरें
  • एनरोलमेंट नंबर एवं रोल नंबर भरने के बाद कैप्चा कोड को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • आपका रिजल्ट आपके सामने प्रदर्शित होगा इसका स्क्रीनशॉट अपने पास रखें अथवा पीडीएफ बनाकर डिवाइस में सेव करें

किसी सब्जेक्ट में बैक पेपर की स्थिति में करें यह काम

रिजल्ट जारी होने के बाद बहुत से विद्यार्थियों का बैक पेपर लगता है अगर आपको भी यही समस्या आती है क्या कोई अन्य समस्या आती है तो आपको सबसे पहले अपने कॉलेज में इन्फॉर्म करना है और रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद लगभग एक हफ्ते के अंदर ही स्क्रुटनी और रिवैल्युएशन का आवेदन होता है इसको भी के लिए ₹50 प्रति सब्जेक्ट और रिवैल्युएशन के लिए ₹500 प्रति सब्जेक्ट शुल्क जमा करना होता है । यह दोनों विकल्प उन विद्यार्थियों के लिए होता है जो अपने उत्तर पुस्तिकाओं का फिर से जांच करना चाहते हैं , अब आपको यह जानना आवश्यक है की स्क्रुटनी और रिवैल्युएशन आवेदन में क्या अंतर होता है ।

BTEUP Scrutiny Form 2024 Even Semester

यदि किसी विद्यार्थी का किसी सब्जेक्ट में बैक आता है तो उसके लिए यह आवेदन किया जाता है इसमें ₹50 प्रति सब्जेक्ट शुल्क जमा करना है जितने सब्जेक्ट में बैक लगा है उतने के लिए आप स्क्रुटनी का आवेदन कर सकते हैं इसमें काफियों का जांच ऊपर से किया जाएगा अगर नंबर जोड़ने में कोई त्रुटि रहेगी तो इसमें आपका नंबर बढ़ जाते हैं लेकिन पूरी कॉपी फिर से चेक नहीं होती है ।

BTEUP Re-evaluation 2024 Even Semester

इस आवेदन को भी पेपर में बैक लगाने वाले विद्यार्थी भरते हैं इसमें प्रति सब्जेक्ट ₹500 शुल्क जमा करना होता है इसमें उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन फिर से किया जाता है और इसमें जहां तक संभावना रहती है कि विद्यार्थी अगर अच्छे तरीके से लिखे हैं तो इसमें नंबर बढ़ाकर उन्हें पास कर दिया जाता है इसलिए सबसे अच्छा पास होने का विकल्प रिवैल्युएशन आवेदन करना होगा ।

BTEUP 2nd, 4th, 6th सेमेस्टर रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें rojgartimes Live

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top